श्रीनगर। जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुछ हिस्सों में रविवार को हल्की तीव्रता के भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किये गये। रिक्टर पैमाने (Richter Scale) पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गयी। भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई, जिसका केंद्र उत्तर में 35.06 और पूर्व में 74.49 था। साथ ही कुछ सेकंड के लिए बांदीपोरा, सोपोर, बारामूला (Baramulla) और गांदरबल (Ganderbal) में झटके महसूस किए गए।
ये भी पढ़ें- http://अभिषेक शर्मा शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करना जारी रखें: जहीर खान
भूकंप के झटके सुबह 05.15 बजे श्रीनगर के उत्तर पूर्व में 5 किमी गहराई में महसूस किए गए। भूकंप के कारण किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। (आईएएनएस)