nayaindia Gadkari Inaugurate Z Morh Tunnel on Srinagar Leh Highway Today गडकरी श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर जेड-मोड़ टनल का आज करेंगे उद्घाटन
जम्मू-कश्मीर

गडकरी श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर जेड-मोड़ टनल का आज करेंगे उद्घाटन

ByNI Desk,
Share

श्रीनगर। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) तथा सांसदों के साथ सोमवार को सोनमर्ग (Sonamarg) पहुंचे जहां वह जोजिला टनल (Zojila Tunnel) की साइट पर जाएंगे और श्रीनगर-लेह राजमार्ग (Srinagar Leh Highway) पर जेड-मोड़ टनल का उद्घाटन करेंगे। इस सुरंग के उद्घाटन के बाद पर्यटक किसी भी मौसम में रिसॉर्ट सिटी सोनमर्ग जा सकेंगे। जोजिला टनल जो देश के शेष हिस्सों को लद्दाख (Ladakh) से जोड़ता है पूरे साल खुला रहेगा। इसका काम 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है। गडकरी सांसदों को भी संबोधित करेंगे जो सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति के सदस्य हैं।

ये भी पढ़ें- http://राहुल गांधी के वायनाड दौरे की तैयारी में जुटे यूडीएफ कार्यकर्ता

केंद्रीय मंत्री सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में जम्मू-कश्मीर और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में बड़े राष्ट्रीय राजमार्गो के काम की समीक्षा भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) के साथ गडकरी 11 अप्रैल को जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग के बनिहाल-रामबन खंड पर निर्माण की प्रगति का जायजा लेंगे। दोहपर के समय दोनों रेयासी जिले में धार्मिक शहर कटरा में बन रहे इंटरमॉडल स्टेशन (Intermodal Station) की साइट और कटरा-दिल्ली एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करेंगे। गडकरी 11 अप्रैल को दोपहर बाद दिल्ली लौट आएंगे। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें