Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकवादियों को किया ढेर

सुरक्षाबलों ने

Kathua Terrorist Attack : जम्मू, 28 मार्च (आईएएनएस) जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकवाद विरोधी अभियान में मारे गए आतंकवादियों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। शुक्रवार को जंगल में दो और शव बरामद किए गए, जहां वे छिपे हुए थे। वहीं, तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए, जबकि सात सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। (Kathua Terrorist Attack)

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कठुआ जिले के सूफियान जखोले गांव के घाटी हाइट्स में आतंकवाद विरोधी अभियान में पांच आतंकवादी मारे गए। वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के तीन जवान शहीद हो गए। इस ऑपरेशन में डिप्टी एसपी बॉर्डर धीरज कटोच और सेना के एक पैरा कमांडो समेत सात सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।

घायलों को जम्मू शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिप्टी एसपी का इलाज कठुआ के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में चल रहा है।

शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, “मैं जम्मू-कश्मीर पुलिस के वीर शहीदों को नमन करता हूं, जिन्होंने हमारी मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। कठुआ में चल रही मुठभेड़ में कई आतंकवादियों को मार गिराया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बल काम पर लगे हुए हैं। ऑपरेशन जारी है।

Also Read :  पुतिन इस साल भारत का दौरा करेंगे

कठुआ मुठभेड़: सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया, अभियान जारी

शुक्रवार तड़के सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के खिलाफ अभियान फिर से शुरू किया। रविवार को सान्याल गांव में देखे गए आतंकवादियों की संख्या और सफियान जाखोले गांव के घाटी हाइट्स में अब तक पांच आतंकवादियों के मारे जाने के तथ्य को देखते हुए यह पुष्टि होती है कि यह वही समूह है जो सान्याल गांव से भाग निकला था और घाटी हाइट्स के माध्यम से कठुआ जिले के बिलावर में घुसने की कोशिश कर रहा था।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नागरिकों ने गुरुवार सुबह सात बजे सफियान जाखोले घाटी गांव में आतंकवादियों की गतिविधि देखी और पुलिस को इसकी सूचना दी। (Kathua Terrorist Attack)

अधिकारियों ने बताया, “सूचना के बाद डिप्टी एसपी बॉर्डर धीरज कटोच के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस और एसओजी की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस दौरान सुरक्षाबलों की आतंकवादियों से मुठभेड़ शुरू हो गई। आतंकवादी एम4 कार्बाइन जैसे अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे। बाद में पैरा कमांडो समेत सेना के जवानों को हवाई मार्ग से उतारा गया और पुलिस तथा अर्धसैनिक बलों के जवानों की अतिरिक्त टुकड़ियां मौके पर पहुंचीं थी। फिलहाल, ऑपरेशन जारी है।

Exit mobile version