राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

झारखंड में आज से हेमंत सरकार की चौथी पारी, सीएम अकेले लेंगे शपथ

Image Source: ANI Photo

रांची। हेमंत सोरेन गुरुवार शाम चार बजे झारखंड के सीएम के तौर पर चौथी बार शपथ लेंगे। रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में देश भर से ‘इंडिया’ ब्लॉक के शीर्ष नेता जुट रहे हैं। शपथ ग्रहण के पूर्व हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने राज्य की जनता के नाम जारी संदेश में है, ‘विधानसभा चुनाव में झारखंड की जनता ने ‘सोना झारखंड’ के निर्माण के लिए अनेकता में एकता का जो संदेश दिया है, वह ऐतिहासिक है, अद्भुत है, अविस्मरणीय है। वीर पुरखों के सपनों और राज्यवासियों की आशाओं-आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अबुआ सरकार पूरी संवेदनशीलता और नई ऊर्जा के साथ काम करेगी। नई सरकार के मंत्रियों के नाम फिलहाल तय नहीं हुए हैं इसलिए हेमंत सोरेन अकेले शपथ लेंगे। सरकार के करीबी सूत्रों के अनुसार, विधानसभा में विश्वास मत साबित करने के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। समारोह को भव्य बनाने की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम में एक लाख से ज्यादा लोगों के जुटने का अनुमान है। सड़कों पर ट्रैफिक का बोझ देखते हुए आज रांची के तमाम सरकारी और प्राइवेट स्कूल (Private School) बंद रखे गए हैं। शहर में ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन भी प्रशासन ने बंद करा दिया है।

Also Read : चिराग पासवान ने कार्यकर्ताओं को लिखा पत्र

शपथ ग्रहण समारोह (Swearing Ceremony) में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार, पश्चिम बंगाल की की मुख्यमंत्री और टीएमसी की अध्यक्ष ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, मेघालय के मुख्यमंत्री कोराड कोंगकल संगमा, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, सीपीआई एमएल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, शिवसेना (उद्धव) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती, तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदय स्टालिन, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार, बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia), बिहार के सांसद पप्पू यादव और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह समारोह में मौजूद रहेंगे। हेमंत सोरेन झारखंड में मुख्यमंत्री के रूप में चौथी बार शपथ लेने वाले पहले नेता होंगे। इसके पहले उन्होंने पहली बार 13 जुलाई 2013 को झामुमो, कांग्रेस, राजद गठबंधन के सहयोग से बनी सरकार में सीएम पद की शपथ ली थी। इस सरकार का कार्यकाल 23 दिसम्बर 2014 तक था। दूसरी बार उन्होंने 29 दिसम्बर 2019 में शपथ ली थी। 31 जनवरी 2024 को ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद उन्हें सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था। जमानत पर बाहर आने के बाद 4 जुलाई 2024 को उन्होंने तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली थी। हेमंत सोरेन के पहले उनके पिता शिबू सोरेन और भाजपा के अर्जुन मुंडा तीन-तीन बार सीएम पद की शपथ ले चुके हैं।

By NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *