nayaindia Dhanbad Two teenagers died drowning pond धनबाद में तालाब में डूबकर दो किशोर की मौत, घर में मचा कोहलाम
झारखंड

धनबाद में तालाब में डूबकर दो किशोर की मौत, घर में मचा कोहलाम

ByNI Desk,
Share

धनबाद। झारखंड में धनबाद (Dhanbad) जिले के हरिहरपुर थाना क्षेत्र में रविवार को तालाब में डूबकर (drowning) दो किशोर की मौत (died) हो गयी। मृतक के परिवार वालों को इसकी सूचना मिलने पर ही घर पर कोहराम मच गया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गुनघुसा गांव निवासी करण और ललित तालाब में स्नान कर रहा था तभी गहरे पानी में चले जाने से दोनों की डूबकर मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि दोनों किशोर आजाद हिंद हाई स्कूल के छात्र थे और उन्होंने इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दी थी। शवो को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है। (वार्ता)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें