रांची। झारखंड के हाई स्कूलों में विभिन्न विषयों के शिक्षकों की कमी दूर होने वाली है। मई में नौ हजार नए शिक्षकों की नियुक्ति कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) 19 मई को खेलगांव में आयोजित किए जाने वाले एक समारोह में इन शिक्षकों को एक साथ नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।
नियुक्ति की प्रक्रिया झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (जेएसएससी) (JSSC) और झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (जेपीएससी) (JPSC ) के जरिये पूरी की जा रही है। दरअसल इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया 2016 में ही शुरू हुई थी, लेकिन आरक्षण एवं अन्य विवादों के चलते परीक्षा आयोजित किए जाने के बाद भी नियुक्ति नहीं हो पा रही थी। हाल में सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के बाद इनकी नियुक्ति की अड़चन दूर हो गई है। शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने बताया कि विभाग शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए प्रयासरत है।
इनके अलावा आने वाले दिनों में शिक्षकों के अन्य रिक्त पदों के लिए भी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जेएसएससी के जरिये राज्य के प्लस टू स्कूलों में 2137 पीजीटी शिक्षकों (PGT Teacher) की सीधी भर्ती होगी। इसके अलावा 265 बैकलॉग रिक्तियों को भरा जायेगा। कस्तूरबा स्कूलों (Kasturba School) में भी 400 शिक्षकों की नियुक्ति होगी वहीं मॉडल स्कूलों में भी 2000 शिक्षकों को नियुक्त करने की तैयारी है। (आईएएनएस)