sarvjan pention yojna
maiya samman yatra

झारखंडः सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत

झारखंडः सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत

कोडरमा। झारखंड के कोडरमा (Koderma) जिले में सड़क किनारे एक गड्ढे में एक वाहन के गिरने से उसमें सवार तीन लोगों (people) की मौत (died) हो गई।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को कहा कि घटना तिलैया बांध पुलिस चौकी (Tilaiya Dam police post) क्षेत्र के कांको गांव में शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे हुई। उन्होंने बताया कि लोगों का एक समूह तिलैया में सैर-सपाटे के लिए आया था और जब वे लौट रहे थे तो उनकी पिक-अप वैन का चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा तथा गाड़ी गड्ढे में गिर गई। अधिकारियों ने कहा कि गाड़ी में ‘म्यूजिक सिस्टम’, जनरेटर और ‘लाउडस्पीकर’ लगे थे।

पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने बताया कि जनरेटर सेट के नीचे दबने से दो लोगों की मौत हो गई तथा तीसरे व्यक्ति ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें