राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

झारखंड के खूंटी में नक्सली कमांडर सहित दो गिरफ्तार

रांची। झारखंड के खूंटी जिले की पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई (People’s Liberation Front Of India) के एरिया कमांडर आंद्रियास कंडुलना (Andreas Kandulna) उर्फ तूफान और उसके सहयोगी निमुस कंडीर (Nimus Kandir) को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने हारता जंगल से हथियार के अलावा कई सामान बरामद किए हैं। जिसमें एक देसी पिस्टल, 5.56 एमएम की 388, 315 एमएम की 15 और 7.65 एमएम की चार गोलियों के अलावा, 7 मोबाइल, एक बाइक और पीएलएफआई के पांच पर्चे शामिल हैं। खूंटी एसपी अमन कुमार (Aman Kumar) ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दोनों नक्सलियों के क्षेत्र में सक्रिय होने और कुछ ठेकेदारों से लेवी (रंगदारी) वसूलने के लिए धमकी देने की सूचना मिली थी।

इस पर तोरपा के एसडीपीओ (SDPO) के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई। इस टीम ने रनिया प्रखंड के गढ़सिदम जंगल क्षेत्र में बाइक पर जा रहे दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आंद्रियास कंडुलना (Andreas Kandulna) उर्फ तूफान चाईबासा जिले के गुदड़ी थाना क्षेत्र के ओलमोकोद गांव का रहने वाला है, जबकि उसका सहयोगी निमुस कंडीर चाईबासा के बंदगांव थाना क्षेत्र के गंजना जुराटोली का निवासी है। तूफान के खिलाफ चाईबासा के बंदगांव और टेबो थाना में मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें:

‘कमांडर करण सक्सेना’ का ट्रेलर जारी, एक्शन अवतार में नजर आए गुरमीत चौधरी

रूस में पैसेंजर ट्रेन के नौ डिब्बे पटरी से उतरे, 70 घायल

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें