Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सरकार सुरक्षा को खतरे में डाल रही : खरगे

PM Modi

New Delhi, Dec 11 (ANI): Leader of Opposition in Rajya Sabha and Congress President Mallikarjun Kharge addresses the press conference along with leaders of all INDIA bloc in the Rajya Sabha, at Constitution Club, in New Delhi on Wednesday. (ANI Photo/Ishant)

PM Modi :  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया है कि सरकार भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता को खतरे में डाल रही है।

उन्होंने अरुणाचल प्रदेश से लगी सीमा के पार चीन की ओर से नए गांव बसाए जाने के दावे वाली खबर को लेकर सरकार पर निशाना साधा। (PM Modi)

खरगे ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘नरेन्द्र मोदी जी, आप चीन के लिए ‘लाल आंख’ के बजाय ‘लाल सलाम’ की नीति अपना रहे हैं। भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, भौगोलिक संप्रभुता और अखंडता सर्वोपरि है, मोदी सरकार इसे खतरे में डाल रही है।’’

also read: IND vs PAK : महामुकाबले से पहले सामने आई भारत पाकिस्तान की प्लेइंग-11….

दुनिया का सबसे बड़ा बांध (PM Modi)

उन्होंने दावा किया, ‘‘हम बड़ी जिम्मेदारी के साथ और तथ्यों के आधार पर यह आरोप लगा रहे हैं। चीन ने अरुणाचल प्रदेश से लगी सीमा पर 90 नये गांव बसाने शुरू कर दिए हैं, वह हमारी सीमा पर पहले ऐसे 628 गांव बसा चुका है, ऐसा समाचार पत्रों का कहना है।’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘दिसंबर 2024 में चीन ने ब्रह्मपुत्र नदी पर ‘दुनिया का सबसे बड़ा बांध’ बनाने की घोषणा की, जो हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा, पर्यावरण और उत्तर-पूर्वी राज्यों के लिए विनाशकारी साबित हो सकता है।

ब्रह्मपुत्र नदी, भारत के मीठे पानी के संसाधनों का 30 प्रतिशत हिस्सा है, जिससे इसका प्रवाह देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।’’ (PM Modi)

उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में राज्यसभा में विदेश मंत्रालय के एक जवाब में कहा गया कि मार्च 2021 में चीन ने अपनी 14वीं पंचवर्षीय योजना को अपनाया, जिसमें ब्रह्मपुत्र नदी के निचले इलाकों में पनबिजली परियोजनाओं का जिक्र है।

खरगे ने दावा किया कि इसका मतलब है कि मोदी सरकार को 2021 से ही इस मामले की जानकारी थी, लेकिन फिर भी वह बिल्कुल चुप रही।

उन्होंने आरोप लगाया, “बात स्पष्ट है… मोदी जी, आपकी सरकार की प्राथिमिकता ‘पीआर स्टंट’ और स्वयं के झूठे विज्ञापन हैं, भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा नहीं।” (PM Modi)

Exit mobile version