भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मंगलवार को एक 7 साल का बच्चा बोरवेल (Borewell) में गिर गया। बच्चे को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। यह घटना राज्य की राजधानी भोपाल से करीब 60 किलोमीटर दूर विदिशा (Vidisha) जिले में हुई। बोरवेल में गिरे बच्चे की पहचान लोकेश अहिरवार (Lokesh Ahirwar) के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना, उस समय हुई जब बच्चा खेड़खेड़ी पाथर गांव (Kherkhedi Pathar Village) में खेल रहा था और अचानक वह खुले बोरवेल में गिर गया। लटेरी के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट हर्षल चौधरी (Harshal Chowdhary) ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद एक बचाव दल मौके पर पहुंचा और बच्चे को सुरक्षित निकालने के लिए ऑपरेशन शुरू किया।
ये भी पढ़ें- http://ढाका में आग से 100 झुग्गियां जल कर खाक
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन में जेसीबी मशीन (JCB Machine) की मदद से बच्चे को सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी हैं। बच्चे की स्थिति को बेहतर तरीके से ट्रैक करने के लिए बोरवेल में एक कैमरा भी उतारा गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि उन्होंने विदिशा जिला प्रशासन (Vidisha District Administration) को बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने का निर्देश दिया है। भोपाल (Bhopal) से एक रेस्क्यू टीम (Rescue Team) भी विदिशा भेजी गई। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में मध्य प्रदेश के कई जिलों में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि यह घटना तब हुई जब मध्य प्रदेश सरकार ने सभी जिला प्रशासनों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि एक भी बोरवेल खुला न रहे। (आईएएनएस)