nayaindia AAP Madhya Pradesh Unit Dissolved आप की मध्यप्रदेश इकाई भंग
मध्य प्रदेश

आप की मध्यप्रदेश इकाई भंग

ByNI Desk,
Share

भोपाल। आम आदमी पार्टी (AAP) की मध्यप्रदेश इकाई (Madhya Pradesh Unit) को भंग कर दिया गया है और नई इकाई की जल्दी ही घोषणा की जाएगी। आम आदमी पार्टी (AAP) के संगठन राष्ट्रीय महासचिव डॉ. संदीप पाठक (Dr. Sandeep Pathak) ने एक पत्र जारी कर कहा है कि आम आदमी पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है। डॉ. पाठक द्वारा जारी किए गए पत्र में आगे कहा गया है किस संगठन की नई इकाई का जल्दी ही ऐलान कर दिया जाएगा। 

ये भी पढ़ें- http://दिल्ली एयरपोर्ट पर 64 लाख की विदेशी मुद्रा के साथ यात्री गिरफ्तार

ज्ञात हो कि राज्य में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और राजनीतिक दल अपने संगठन को मजबूत करने की कोशिश में लगे हैं। भाजपा और कांग्रेस की तरह आप भी अपने संगठन को और मजबूत करने के लगातार प्रयास कर रही है और उसे आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में अपनी स्थिति की और मजबूत होने की संभावना है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें