Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

भोपाल जूनियर डाक्टर आत्महत्या मामले में एचओडी को हटाया

Suicide Case :- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गांधी चिकित्सा महाविद्यालय के स्त्री रोग विभाग की जूनियर डॉक्टर बाला सरस्वती की आत्महत्या के मामले में जूनियर डॉक्टर्स के दवाब में विभाग की प्रमुख अरुणा कुमार को हटा दिया गया है। ज्ञात हो कि बाला सरस्वती ने रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात बेहोशी के इंजेक्शन का ओवर डोज लेकर आत्महत्या कर ली थी।

उसके बाद उनके मोबाइल में जो सुसाइड नोट मिला था, उसमें विभागाध्यक्ष अरुणा कुमार और अन्य दो महिला चिकित्सकों पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। उसके बाद से ही जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन विभागाध्यक्ष व अन्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए काम नहीं कर रहा था। जूडा के दवाब के चलते चिकित्सा शिक्षा विभाग को बड़ा फैसला लेना पड़ा है और अरुणा कुमार को विभागाध्यक्ष पद से हटाते हुए उनके स्थान पर डाॅॅ. भारती परिहार को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। (आईएएनएस)

Exit mobile version