खरगोन। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन जिले में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा (Board Exam) में नकल के मामले में 22 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र सीमा पर स्थित पहाड़ी इलाके सिरवेल के परीक्षा केंद्र के समीप कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में नकल सामग्री तैयार करने के मामले में ये कार्रवाई की गई है। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा (Shivraj Singh Verma) ने बताया कि इस गंभीर प्रकरण में सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग (Tribal Affairs Department) ने विभिन्न विद्यालयों के सिरवेल स्थित परीक्षा केंद्र में ड्यूटी देने वाले तथा नकल रैकेट में लिप्त 17 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। पांच अन्य संविदा शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी है। निलंबित अधिकारियों में परीक्षा केंद्र अध्यक्ष अशोक जायसवाल (Ashok Jaiswal) ,सहायक केंद्र अध्यक्ष धन्नालाल आरसे (Dhannalal Arse) के अलावा 12 पर्यवेक्षक भी शामिल है।
उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र के समीप नकल सामग्री तैयार कर रहे आठ शिक्षकों समेत नौ के खिलाफ पुलिस में प्रकरण भी दर्ज कराया गया था। विभागीय जांच तथा पुलिस की विवेचना में इस प्रकरण में आगे और भी तथ्य सामने आएंगे। उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया है कि पिछले वर्ष पहाड़ी क्षेत्र में स्थित इस परीक्षा केंद्र से 85 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे, जबकि इससे जुड़े अन्य परीक्षा केंद्रों का परिणाम निराशाजनक रहा था। जांच दल का नेतृत्व करने वाले खरगोन एसडीएम ओम नारायण सिंह (Om Narayan Singh) ने बताया कि आसपास के कई ग्रामों के विद्यार्थी वहां परीक्षा केंद्र होने के बावजूद यहां बड़ी संख्या में प्रवेश लेकर परीक्षा देते थे।
ये भी पढ़ें- http://मध्यप्रदेश में महिलाओं को सात दिन का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश: शिवराज
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क नहीं है, लेकिन परीक्षा आरंभ होने के बाद परीक्षा केंद्र के समीप स्थित कमरे में उपस्थित नौ आरोपियों के मोबाइल फोन में ये प्रश्न पत्र पहुंच जाता और वे इसके उत्तर तैयार कर विद्यार्थियों तक पहुंचा देते। ये आरोपी कार से आते, जिसे परीक्षा केंद्र परिसर में ही पार्क किया जाता था। सिरवेल पुलिस चौकी प्रभारी डीएस नरगावे (DS Nargao) ने बताया कि इस मामले में 8 शासकीय शिक्षकों समेत 9 आरोपियों को मध्यप्रदेश परीक्षा अधिनियम की धारा 3C/4 के तहत गिरफ्तार कर जमानत प्रदान कर दी गई। उनसे जब्त हुए 4 मोबाइलों की जांच की जा रही है।
ला कलेक्टर ने एक सूचना के आधार पर खरगोन के एसडीएम ओम नारायण सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी, भगवानपुरा के तहसीलदार, सहायक संचालक (शिक्षा) व पुलिस के संयुक्त दल को सिरवेल स्थित इस परीक्षा केंद्र में दबिश देने भेजा था। दल के पहुंचने पर एक शिक्षक परीक्षा केंद्र के पास ही में एक मकान में नकल सामग्री तैयार कर रहे 8 शिक्षकों और एक अन्य को सचेत करने गया, लेकिन दल ने सभी लोगों को नकल सामग्री के साथ पकड़ लिया था। उस समय परीक्षा केंद्र में 209 विद्यार्थी कक्षा 10 का सामाजिक अध्ययन का प्रश्न पत्र दे रहे थे। आरोपियों ने परीक्षा केंद्र की दीवार तोड़ दी थी, ताकि नकल सामग्री तैयार कर वे तत्काल विद्यार्थियों तक पहुंचा सकें।