Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मध्य प्रदेश में प्रतिभाशाली गरीब बच्चों के लिए बनाया सीएम राइज स्कूल: शिवराज

New Delhi, Jun 25 (ANI): Union Minister of Agriculture and Farmers Welfare Shivraj Singh Chouhan speaks during the signing of MoU between the Ministry of Rural Development (MoRD) and Ministry of Skill Development and Entrepreneurship (MSDE), to empower the rural women through skill and entrepreneurship, at Unnati Hall, Krishi Bhawan, in New Delhi on Wednesday. (ANI Photo/Jitender Gupta)

मध्य प्रदेश में सीएम राइज स्कूल प्रतिभाशाली और गरीब बच्चों के लिए शिक्षा के बेहतर सरकारी संस्थान साबित हो रहे हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्होंने राज्य का मुख्यमंत्री रहते हुए गरीब बच्चों के लिए बेहतर शिक्षण संस्थान देने के मकसद से इन स्कूलों की शुरुआत की थी।

केंद्रीय मंत्री चौहान ने विदिशा संसदीय क्षेत्र के रायसेन जिले के शाहगंज में सीएम राइज स्कूल भवन का उद्घाटन करते हुए अपने छात्र जीवन का उल्लेख करते हुए कहा कि मैं जैत में पैदा हुआ, नर्मदा किनारे छोटा सा स्कूल था। हम सरकारी स्कूल में पढ़े, लेकिन मैंने मेहनत की तो जैत के बाहर भी गया। मैंने सोचा कि गरीब के बच्चे प्राइवेट स्कूल में नहीं पढ़ सकते, उसकी फीस ज्यादा होती है। बड़े लोग तो पढ़ा लेंगे, लेकिन गरीब का बेटा क्या करेगा? जब मुझे कोरोना हुआ, तब अस्पताल के बिस्तर पर बैठकर ख्याल आया कि एक ऐसा स्कूल खुले, जिसमें गरीब के बच्चे भी प्राइवेट स्कूल जैसी शिक्षा प्राप्त कर सकें।

उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान अस्पताल से ही विशेषज्ञों से राय ली कि कैसे अच्छा स्कूल बना सकते हैं। तीन दिन विचार करने के बाद निर्णय लिया कि सर्वसुविधायुक्त सीएम राइज स्कूल बनाओ। 

Also Read : यूरोपी संघ से पटरी दूरदृष्टि या परिस्थितिजन्य मोड़?

यहां मल्टी परपज हॉल है, फिजिक्स, मैथ्स और केमिस्ट्री लैब है, लाइब्रेरी है, स्टाफ रूम अलग है, प्राचार्य और उप प्राचार्य का रूम अलग है, मिड डे मील के लिए मॉड्यूलर किचन का प्रावधान है, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग है, हॉरटीकल्चर की व्यवस्था है, ट्रांसफार्मर, गेट, पार्किंग, कंक्रीट सड़क, खेल के लिए रनिंग ट्रैक, खेल के मैदान हैं, नया फर्नीचर है, स्मार्ट क्लास है, सोलर पैनल है, लैब फर्नीचर और उपकरण हैं। ये ऐसा स्कूल है जो प्राइवेट स्कूलों से कई गुना बेहतर है।

केंद्रीय मंत्री ने अपने क्षेत्र के बच्चों को बेहतर सुविधाएं देने का जिक्र करते हुए कहा कि मेरा संकल्प है कि धन के अभाव में प्रतिभाशाली बच्चों की प्रतिभा कुंठित न हो। प्रिंसिपल और पूरी टीम से निवेदन है कि अब नए भवन में शिफ्ट होने के बाद 100 प्रतिशत रिजल्ट कैसे आए, इस पर फोकस करें। गरीब कल्याण के लिए कदम उठाने की चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि सभी दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड साइकल प्रदान करेंगे। जितने भी रेहड़ी-पटरी वाले हैं, उन्हें स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत मदद करेंगे। जितने कारीगर हैं, सभी को पीएम विश्वकर्मा योजना से लाभान्वित करेंगे।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version