nayaindia Leaders Have Fixed Their Faces in MP मप्र में नेताओं ने तय कर दिए चेहरे
मध्य प्रदेश

मप्र में नेताओं ने तय कर दिए चेहरे

ByNI Desk,
Share

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly Election) के लिए भले ही पार्टी हाईकमान ने चेहरों का फैसला न किया हो, मगर राज्य के बड़े नेताओं ने चेहरों का ऐलान कर दिया है। राज्य में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और किस चेहरे पर चुनाव लड़ा जाएगा यह तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं है। इसके बावजूद कांग्रेस (Congress) के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने एलान कर दिया है कि कांग्रेस का चेहरा कमल नाथ (Kamal Nath) ही होंगे। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने भाजपा का चुनाव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के नेतृत्व में लड़े जाने की बात कही है।

ये भी पढ़ें- http://अमित शाह 14-15 अप्रैल को पश्चिम बंगाल का करेंगे दौरा

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इन दिनों राज्य के अलग-अलग हिस्सों का दौरा कर रहे हैं। विदिशा जिले के शमशाबाद और कुरवाई में कार्यकर्ताओं और नेताओं से संवाद किया। जब पत्रकारों ने उनसे विधानसभा चुनाव में पार्टी के चेहरे और संभावित मुख्यमंत्री को लेकर सवाल किया तो उन्होंने एक ही जवाब दिया कि पार्टी का चेहरा कमल नाथ होंगे और मुख्यमंत्री भी कमलनाथ। इसी तरह भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय ने साफ तौर पर कहा कि अगला चुनाव भाजपा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के नेतृत्व में लड़ेगी। वे अपने को मुख्यमंत्री की रेस में नहीं मानते। कांग्रेस और भाजपा (BJP) के दो दिग्गज नेताओं के इन बयानों ने कई नेताओं के मंसूबों पर पानी फेरने का काम कर दिया है।

साथ ही नई बहस को भी जन्म दे दिया है, इससे कोई इंकार नहीं कर रहा। ऐसा इसलिए कि कांग्रेस के दो प्रमुख नेता पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव पूर्व में ही साफ कर चुके हैं कि नेता का चयन तो विधायक ही करेंगे क्योंकि संविधान में ऐसी व्यवस्था है। भाजपा की ओर से इस मामले में कोई खुली तौर पर राय जाहिर करने को तैयार नहीं है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें