Naya India

राहुल का देश करे बहिष्कार : शिवराज

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयानों को लेकर झूठ बोलने वाला नेता करार देते हुए कहा है कि राहुल गांधी का तो देश को बहिष्कार करना चाहिए। पिछले दिनों कैम्ब्रिज में दिए गए राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, राहुल गांधी प्रमाणिक झूठे हैं। अपने झूठ के लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में पहले भी माफी मांगी है। लेकिन माफी मांगने के बाद भी झूठ बोलने से बाज नहीं आते। फिर बोल रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- http://एशिया लॉयंस बना लीजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स का नया चैंपियन

राज्य में वर्ष 2018 में हुए विधानसभा के चुनाव के दौरान राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, उन्होंने मध्यप्रदेश में भी झूठ बोला था, मध्यप्रदेश की जनता याद करे, उन्होंने कहा था मध्यप्रदेश में 10 दिन में सभी किसानों का कर्ज माफ कर देंगे। अगर 10 दिन में कर्ज माफ नहीं किया तो 11वें दिन मुख्यमंत्री बदल दूंगा। उन्होंने आगे कहा 10 दिन तो क्या, सवा साल में कर्ज माफ नहीं किया। आपने सवा साल में मुख्यमंत्री नहीं बदला, मुख्यमंत्री को फिर मध्यप्रदेश की जनता ने बदल दिया। सच तो यह है कि ऐसे व्यक्ति को झूठ बोलने की सजा मिलनी चाहिए। देश के लोकतंत्र और पवित्र संसद में झूठा इल्जाम लगाने वाले राहुल का तो देश को बहिष्कार करना चाहिए। (आईएएनएस)

Exit mobile version