nayaindia Home Minister of Madhya Pradesh Called Kamal Nath As Palatnath कमलनाथ को पलटनाथ बताया मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने
मध्य प्रदेश

कमलनाथ को पलटनाथ बताया मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने

ByNI Desk,
Share

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में नेताओं की अश्लील सीडी (Porn CD) को लेकर कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) आमने-सामने हैं। राज्य के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Dr Narottam Mishra) ने तो पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) को पलटनाथ (Palatnath) की संज्ञा दी है। राज्य में अश्लील सीडी का मामला गरमाया हुआ है और कमलनाथ के पुराने बयान को याद कर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने तब कथित तौर पर सीडी होने की बात कही थी, मगर कमलनाथ ने साफ कहा है कि मैंने पहले भी कहा था कि मुझे पुलिस के अधिकारी ने सीडी दिखाई थी। 

तब मैंने कहा था कि इसकी जांच करो, सीडी मेरे पास नहीं है। कमलनाथ के इस बयान को गृहमंत्री मिश्रा ने पलटनाथ की संज्ञा दी है और कहा है, पलटनाथ देखा है एक हफ्ते के अंदर दूसरा बयान है, पलटनाथ को पूरा प्रदेश जानता है। किसानों के दो लाख के कर्ज माफ करने के बयान से पलटे, नौजवानों से बेरोजगारी भत्ता देने को लेकर पलटे, पेट्रोल डीजल का दाम कम करने वाले बयान पर पलटेए कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने वाले बयान से पलटे, कौन सी नई बात है बालक नाथ जी। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें