राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

मप्र में 5 जनवरी को मतदान केंद्रों पर चुनावी पाठशाला

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के तमाम मतदान केंद्रों पर पांच जनवरी को चुनावी पाठशाला (Election Pathashala) का आयोजन किया जाने वाला है। इस मौके पर अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इस अवसर पर बीएलओ मतदाता सूची का वाचन करेंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन (Anupam Rajan) ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के निर्देश पर पूरे प्रदेश में नौ नवंबर 2022 से आठ दिसंबर 2022 तक मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और परिवर्तन के लिए आवेदन लिए गए थे। 

गत 26 दिसंबर 2022 को प्राप्त हुए आवेदनों का निराकरण किया गया। अब पांच जनवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इस दौरान सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर चुनावी पाठशाला कर मतदाता सूची (Voter List) का वाचन करेंगे। जोड़े गए नए नाम, संशोधित नाम और हटाए गए मतदाताओं के नामों की जानकारी देंगे। राजन ने बताया कि मतदाता सूची के प्रकाशन को लेकर सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को सभी विधानसभा क्षेत्रों, तहसीलों, गांवों, वार्डो और मोहल्लों में प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें