nayaindia Four Killed In Bus Car Collision In Shajapur शाजापुर में बस-कार की टक्कर में चार की मौत
मध्य प्रदेश

शाजापुर में बस-कार की टक्कर में चार की मौत

ByNI Desk,
Share

Madhya Pradesh News :- मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में आगरा-मुंबई मार्ग पर कृषि मंडी के करीब मंगलवार की देर रात बस और कार के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई, वहीं चार अन्य घायल हो गए। गंभीर रुप से घायल हुए कार सवारों को लिए इंदौर भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि शाजापुर से सारंगपुर की तरफ जा रही बस की सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर है।

गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को इंदौर रेफर किया गया है। जिस मार्ग पर हादसा हुआ, वहीं से राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार गुजर रहे थे। उन्होंने अपने काफिले को रास्ते में ही रोका और हादसे की सूचना जिला प्रशासन को दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और स्वास्थ्य अमले ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। कार के अंदर फंसे युवकों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें