भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) से पूछा कि उन्होंने कांग्रेस (Congress) के वचन के अनुसार पेसा अधिनियम क्यों नहीं लागू किया। चौहान ने संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि श्री कमलनाथ ने पेसा अधिनियम लागू करने का वचन दिया था।
ये भी पढ़ें- http://दरभंगा में भारी मात्रा में गांजा बरामद, तीन गिरफ्तार
सवा साल में भी ये वचन पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ये अधिनियम लागू कर दिया है। अब नियम बन चुके हैं। समितियां बन रहीं हैं। कमलनाथ (Kamal Nath) बताएं कि उन्होंने ये वचन पूरा क्यों नहीं किया।