राज्य-शहर ई पेपर पेरिस ओलिंपिक

विधायकों को कुछ नहीं समझना कमलनाथ का घमंड: शर्मा

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (Vishnu Dutt Sharma) ने आज कांग्रेस (Congress) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) के एक बयान के संदर्भ में विधायकों को कुछ नहीं समझना कमलनाथ का घमंड है। कमलनाथ का एक बयान सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि विधायकों की कोई कीमत नहीं होती। इस पर टिप्पणी करते हुए शर्मा ने कहा कि भारत के लोकतंत्र में यदि कोई ताकत है तो वह निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की है।

ये भी पढ़ें- http://सिराज ने बाउंसर का खूबसूरती से इस्तेमाल किया: शेन बांड

भारत के लोकतंत्र में जनता जिसको चुनकर भेजती है, उस की कीमत होती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कमलनाथ पैसे के घमंड में चूर हो गए हैं। छिंदवाड़ा में उन्होंने गरीबों के साथ छल किया, जब उन्हें किसी घटनाक्रम में इस्तीफा देना पड़ा तो अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाया, फिर बेटे को चुनाव लड़वा दिया, जिस छिंदवाड़ा (Chhindwara) को कमलनाथ ने एक परिवार में बांध रखा था, वह अब खुल गया है। गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) जब छिंदवाड़ा गए तो जनता ने संकल्प लिया कि छिंदवाड़ा भारतीय जनता पार्टी का गढ़ होगा। ये कमलनाथ का घमंड है कि वह विधायकों को कुछ नहीं समझते। (वार्ता)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें