भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने आज कहा कि कांग्रेस (Congress) ने पिछले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में झूठ पत्र बनाकर जनता को ठगा और प्रदेश की बेटियां उनसे किए छल का जवाब मांग रहीं हैं। चौहान ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना (Kanyadaan Yojana) के अंतर्गत कमलनाथ (Kamal Nath) ने घोषणा की कि 51 हजार रुपए की राशि एक बेटी के विवाह पर देंगे। विवाह हो गया, बेटी ससुराल चली गई, भांजे-भांजियों का जन्म तक हो गया पर 51 हजार रुपए नहीं पहुँचे। उन्होंने कहा कि बेटियां इस छल का जवाब माँग रहीं हैं।