भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) से सवाल किया कि उन्होंने आदिवासी कलाकारों के लिए जिस लोककला शाला का वचन दिया था, वो कहां है। चौहान ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि राज्य सरकार ने युवा नीति में फैसला किया कि एक हजार जनजातीय युवा कलाकारों को तीन महीने के लिए प्रतिमाह 10 हजार रुपए मानदेय पर फैलोशिप प्रदान की जाएगी।
ये भी पढ़ें- http://ओबीसी समुदाय पर राजनीति कर रही बीजेपी: अधीर रंजन चौधरी
इसी क्रम में उन्होंने सवाल किया कि कमलनाथ (Kamal Nath) ने कहा था कि मध्यप्रदेश की जनजातीय लोक कलाओं के संवर्धन के लिए लोककला शाला की स्थापना करेंगे, रंगमंच की सुविधा भी उपलब्ध कराएंगे। वो लोककला शाला और वे सुविधाएं कहां हैं। (वार्ता)