Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सागर जिले के राजेश यादव जम्मू कश्मीर में शहीद

Rajesh Yadav :- मध्यप्रदेश के सागर जिले के क्वायला गांव निवासी वीर सपूत राजेश यादव जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए हैं और उनकी पार्थिव देह गृह गांव लायी जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए वीर सपूत के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए लिखा है, “सागर जिले के क्वायला गांव के वीर सपूत श्री राजेश यादव जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए हैं। मां भारती की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान देकर आप अमर हो गए।

आपकी देशभक्ति पर हम सभी को गर्व है।ईश्वर से प्रार्थना कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहने की शक्ति दें। राज्य सरकार के मंत्रियों और विभिन्न राजनेताओं ने भी श्री यादव की शहादत को नमन करते हुए उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं। उनकी अंत्येष्टि पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ गृह गांव क्वायला गांव में की जाएगी। पार्थिव देह आज ही गृह गांव लायी जाएगी। (वार्ता)

Exit mobile version