Madhya Pradesh News :- मध्यप्रदेश के भिंड जिले में बुजुर्ग दंपत्ति की कुल्हाड़ी मारकर निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी गई है। दोनों के शव खून से लथपथ मिले हैं। घटना के बाद से बेटा गायब है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना मौ थाने के छैंकुरी गांव की है। यहां के 65 वर्षीय हर ज्ञान और उनकी 55 वर्षीय पत्नी राम श्री के शव गुरुवार की सुबह घर में चारपाई पर लहूलुहान हालत में मिले। इस बात की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी तो थाना प्रभारी उदय भान सिंह यादव मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी यादव ने संवाददाता को बताया कि दंपत्ति की कुल्हाड़ी से हत्या की गई है।
एफएसएल के दल को मौके पर बुलाया गया है। हत्या किसने की और क्यों की, इस बात की जांच की जा रही है। दंपत्ति का बेटा गायब है इसलिए इस बात की आशंका जताई जा रही है कि कहीं इस वारदात में बेटे का हाथ तो नहीं है। फिलहाल मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिए गए हैं और पुलिस जांच में जुटी है। (आईएएनएस)