धार। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार में न्यायालय पेशी के लिए जा रही एक युवती की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर के बसंत विहार कॉलोनी क्षेत्र (Basant Vihar Colony Area) में बुधवार की सुबह पूजा चौहान (Pooja Chauhan) नाम की युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई, वह संजय कॉलोनी निवासी थी और एक छेड़छाड़ के मामले में पेशी के लिए जिला न्यायालय (District Court) जा रही थी। बताया गया है कि पूजा चौहान जब शीतला माता मंदिर (Sheetla Mata Temple) के करीब ही थी तभी उसे अज्ञात लोगों ने गोली मार दी, उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें- http://छत्तीसगढ़ में माओवादियों के साथ मुठभेड़ में 11 जवान शहीद
युवती के परिजनों के अनुसार लगभग दो साल पहले दीपक (Deepak) नामक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी जिस पर पूजा ने प्रकरण दर्ज कराया था और मामला कोर्ट में लंबित था। इसी मामले की बुधवार को सुनवाई थी और वह न्यायालय जा रही थी तभी यह वारदात हुई। कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने ट्वीट (Tweet) कर कहा, राजधानी भोपाल में 24 घंटे में पांच नाबालिगों से ज्यादती की घटनाओं के बाद अभी कुछ देर पहले धार में दिनदहाड़े एक महिला की गोली मारकर हत्या। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) को कानून व्यवस्था नहीं सिर्फ कमलनाथ (Kamal Nath) ही दिखाई दे रहे हैं! जरा ऐसे मामलों पर भी ध्यान दीजिए, खामोशी क्यों? (आईएएनएस)