nayaindia PM Modi Now Come To Shahdol On July 1 प्रधानमंत्री मोदी अब एक जुलाई को आएंगे शहडोल
Cities

प्रधानमंत्री मोदी अब एक जुलाई को आएंगे शहडोल

ByNI Desk,
Share

Shivraj Singh Chauhan :- मध्य प्रदेश में भारी बारिश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्थगित किए गए शहडोल प्रवास की तारीख में बदलाव किया गया है अब प्रधानमंत्री मोदी एक जुलाई को शहडोल आयेंगे और लालपुर व पकरिया में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। भोपाल के 27 जून के सभी कार्यक्रम यथावत है।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर बताया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक जुलाई को शहडोल आयेंगे और वहां दोपहर 3 बजे से लालपुर और पकरिया में होने वाले कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। 

मुख्यमंत्री चौहान ने बताया है कि भारी वर्षा की चेतावनी के चलते प्रधानमंत्री मोदी का 27 जून को शहडोल का कार्यक्रम स्थगित किया गया है। मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि मंगलवार, 27 जून को भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए प्रधानमंत्री ने लालपुर और पकरिया के दौरे को फिलहाल स्थगित किया है, भोपाल के 27 जून के सभी कार्यक्रम यथावत है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें