Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बोरवेल से बच्ची को निकालने का कार्य युद्ध स्तर पर

News Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में मंगलवार को दोपहर में बोरवेल के खुले गड्ढे में गिरी ढाई साल की बच्ची को निकालने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। करीब 300 फीट गहरे बोरवेल में बच्ची 29 फीट नीचे फंसी हुई है। एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी है। उसे निकालने के लिए 6 जेसीबी और पोकलेन मशीनों की मदद से पांच फीट दूरी पर समानांतर गड्ढा खोदा जा रहा है। मंगलवार रात 12 बजे तक करीब 26 फीट खुदाई हो चुकी थी। इसके बाद पथरीली जमीन आने से ड्रिल मशीन से खुदाई की जा रही है।

एसडीएम अमना मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को दोपहर में जिले के ग्राम मुंगावली निवासी राहुल कुशवाह की ढाई साल की बच्ची सृष्टि पास ही खेत में एक खुले बोरवेल के गड्ढे में गिर गई थी। बच्ची के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था। एसडीआरएफ की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और सृष्टि को बोरवेल से निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया। देर रात तक रेस्क्यू कार्य जारी है।

Exit mobile version