भोपाल। कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) प्रभारी पी मुरलीधर राव (P Muralidhar Rao) के एक कथित बयान को लेकर उन्हें चेतावनी दी है कि अब उन्हें अदालत में जवाब देना होगा। सिंह ने आज अपने सिलसिलेवार ट्वीट (Tweet) में एक वीडियो पोस्ट करते हुए राव को संबोधित करते हुए कहा कि आपने मुझ पर जो आरोप लगाये हैं, आप को अदालत में जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि मुरलीधर राव क्या भोपाल भाजपा आईटी सेल के अध्यक्ष ध्रुव सक्सेना (Dhruv Saxena) को जानते हैं?
ये भी पढ़ें- http://कांग्रेस की कानूनी टीम की लापरवाही
क्या वे सतना के बजरंग दल के अध्यक्ष बलराम सिंह (Balram Singh) को जानते हैं? क्या बलराम सिंह के मित्र राजीव तिवारी (Rajeev Tiwari) को भी जानते हैं? इन सभी व इनके 14 और साथियों को मध्यप्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने पाकिस्तान की एजेंसी के लिए जासूसी करते हुए पकड़ा था। आज वे सभी देशद्रोही जमानत पर हैं और पाकिस्तान से कमाए काले धन से भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में सेवा कर रहे हैं। सिंह ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें श्री राव ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि सिंह पाकिस्तान और उग्रवादियों के दोस्त बन गए हैं। (वार्ता)