पन्ना। बेशकीमती हीरों के लिए प्रसिद्ध मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना शहर में हीरों का बाजार सजने वाला है। दरअसल यहां की उथली खदानों से निकले 217 नग हीरों की 21 से 23 फरवरी तक सयुंक्त कलेक्ट्रेट परिसर में नीलामी (Auction) आयोजित की जाएगी। इस नीलामी में देश भर से हीरा व्यापारी हिस्सा लेंगे। हीरा अधिकारी रवि पटेल (Ravi Patel) ने बताया कि लगभग 3 करोड़ 96 लाख रुपए के 217 नग छोटे बड़े हीरे इस नीलामी में रखे जायेंगे। इन में 15 बड़े हीरों पर व्यापारियों का सबसे ज्यादा फोकस रहेगा, क्योंकि नीलामी में इनकी अच्छी बोली लगने की उम्मीद है। इनमें 11.88 कैरेट का सबसे बड़ा हीरा है। उसके बाद 9.64 कैरेट, 6.44 कैरेट, 6.29 कैरेट, 5.70 कैरेट के हीरा शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- http://विक्की कौशल को लेकर फिल्म बनायेंगे करण जौहर
इसके अलावा 5.29, 5.23, 3.23, 1.50, 1.73, 2.46, 2.13, 1.60, 1.51, 1.23 कैरेट के हीरे नीलामी में आकर्षण का केंद्र रहेंगे। पन्ना में वैसे हर तीन माह के अंतराल में हीरा नीलामी आयोजित की जाती रही है, लेकिन इस बार करीब चार माह बाद हीरों की नीलामी हो रही है। इसका मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय मार्केट में गिरावट बताई जा रही है। नीलामी में महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, उत्तरप्रदेश सहित पन्ना नगर के स्थानीय हीरा व्यापारी शामिल होते हैं।हीरा खरीदने वाले व्यापारी को पहले पांच हजार रुपए की अमानत राशि जमा करनी होती है, जिसके बाद वह नीलामी में भाग ले सकता है। हीरा खरीदने पर 20 प्रतिशत की राशि तुरंत जमा कराई जाती है, शेष 30 दिन के अंदर जमा किए जाने पर संबंधित व्यापारी को हीरा दिया जाता है। (वार्ता)