राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

दिग्विजय सिंह की जांच हो: शिवराज

भोपाल। पुलवामा कांड (Pulwama Incident) की चौथी बरसी पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने खुफिया विफलता का जिक्र किया है। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने दिग्विजय सिंह की जांच के साथ कांग्रेस (Congress) की डीएनए (DNA) की जांच की मांग कर डाली है। पुलवामा में आज ही के दिन चार साल पहले हुए एक हमले में 40 जवान शहीद हुए थे। इस पर मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने ट्वीट (Tweet) किया और कहा, आज हम उन 40 सीआरपीएफ शहीदों (CPF Martyr) को श्रद्धांजलि (Homage) देते हैं, जो पुलवामा में खुफिया विफलता के कारण शहीद हो गए।

मुझे उम्मीद है कि सभी शहीद परिवारों का उपयुक्त रूप से पुनर्वास किया गया है। वहीं मुख्यमंत्री चौहान ने दिग्विजय सिंह पर ही सवाल उठाए और कहा कि दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) की जांच होनी चाहिए कि आखिर उनके दिमाग में यह बीज बोता कौन है। देश की सेना का मनोबल गिराने की कोशिश करते हैं, पाकिस्तान (Pakistan) की भाषा बोलते हैं। कांग्रेस के डीएनए की जांच होनी चाहिए, जो भारत (India) जोड़ने के नाम पर भारत को तोड़ने वालों के साथ घूमती है पदयात्रा में। यह अजूबा है, एक पार्टी का नेता लगातार सेना की राष्टभक्ति, उनकी बहादुरी पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है, सोनिया और राहुल को इस का जवाब देना चाहिए।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें