Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जनता से नकारे गए राहुल गांधी चुनाव आयोग पर फोड़ रहे ठीकरा: विश्वास सारंग

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा मतदाता सूचियों को लेकर उठाए जा रहे सवाल के जवाब में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि राहुल गांधी और कांग्रेस को जनता ने हर बार नकारा है, यही कारण है कि वे चुनाव आयोग और मतदाता सूची पर सवाल उठा रहे हैं।

राहुल गांधी के आरोपों पर मंत्री सारंग ने आईएएनएस से कहा है कि राहुल गांधी जनता से नकारे हुए नेता हैं। जनता ने नकार दिया तो लगातार कभी इलेक्शन कमीशन पर तो कभी वोटर लिस्ट पर ठीकरा फोड़ रहे हैं, सवाल खड़ा कर रहे हैं। जनता ने उन्हें नकारा है और घर बैठाया है इसलिए राहुल गांधी को जनता और राजनीति की नब्ज़ समझने की ज़रूरत है, न कि इस तरह से वोट सूची पर या चुनाव आयोग पर प्रश्नचिन्ह लगाने की ज़रूरत है।

भाजपा के विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी राहुल गांधी को अपरिपक्व नेता करार दिया है और कहा कि उनके बयान बचकाने वाले होते हैं और उनका आचरण तथा व्यवहार उनके नाम पप्पू जैसा होता है। वे देश के लोकतंत्र के प्रति अविश्वास का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी कोशिश है कि देश में शहरी नक्सलवाद को बढ़ावा दें और वोट देना ही छोड़ दें। राहुल गांधी देश में गृह युद्ध की स्थिति पैदा करना चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा लगाने का आह्वान किया है।

Also Read : गरीबों के अधिकार हनन पर विपक्ष जरूर उठाएगा आवाज: पप्पू यादव

तिरंगा अभियान पर मंत्री सारंग ने कहा है कि तिरंगा हमारी आन, बान, शान और हमारी पहचान है। तिरंगे की शान और देश की आजादी के लिए देश के हजारों लोगों ने बलिदान किया है। हमारे सैनिकों ने तिरंगे के सम्मान के लिए बलिदान दिया है। यह हम सभी का दायित्व है कि तिरंगे को अपने घरों पर लगाकर क्रांतिकारियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करें।

राज्य में कृष्ण जन्माष्टमी जोर-शोर से मनाए जाने की तैयारी है। मंत्री सारंग ने कहा है कि सरकार और समाज द्वारा मिलकर श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाना प्रसन्नता की बात है। यह पर हमारी सनातन परंपरा और संस्कृति से जुड़ा हुआ है। इस अवसर पर गीता भवन का भी भूमि पूजन होने वाला है। गीता जीवन को जीने का सार है; गीता को आत्मसात करने के उद्देश्य से राज्य में गीता भवन का निर्माण हो रहा है। गीता भवन के माध्यम से समाज गीता के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करे और सद्गुण अपनाए। यह हमारा संकल्प है।

मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार और समाज द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाया जाने के फैसले से कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है। कांग्रेस की सरकार को बहुसंख्यक वर्ग के त्योहार से चिढ़ है; वह केवल क्रिसमस और ईद बनाने की ही बात करती थी। सनातन पर्व और हिंदुओं की भावनाओं पर कांग्रेस ने हर समय कुठाराघात किया है।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर चिकन की दुकान को लेकर दिए गए निर्देश पर ओवैसी के द्वारा किए गए ट्वीट पर विश्वास सारंग ने कहा, “ओवैसी अपनी राजनीति चमकाने के लिए हर मुद्दे पर धर्म की आड़ लेना चाह रहे हैं। 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व है और हर व्यवस्था को सुचारु रूप से संकल्प लेने वाला पर्व है। हम अगर नागरिक हैं तो नागरिक भाव पैदा हो और इस देश में सुव्यवस्था हो, यह हमारा लक्ष्य है। देश में स्वच्छता बनाए रखने का भी हमारा लक्ष्य है। गंदगी से भरे मांस को अगर ढकने का आदेश मिला है तो उसमें ओवैसी को क्या दिक्कत है?

Pic Credit : X

Exit mobile version