sarvjan pention yojna
maiya samman yatra

पीएम मोदी शुक्रवार को भोपाल दौरे पर

पीएम मोदी शुक्रवार को भोपाल दौरे पर

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के लिए आगामी नए वित्तीय वर्ष की शुरूआत अर्थात 1 अप्रैल का दिन सौगातों का दिन साबित होने वाला है। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) राज्य की राजधानी भोपाल (Bhopal) आ रहे हैं और वे रानी कमलापति स्टेशन (Rani Kamlapati Station) से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) को हरी झंडी दिखाएंगे। बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अप्रैल को प्रात: भोपाल विमानतल पर पहुंचने के बाद हेलीकाप्टर से लाल परेड ग्राउंड (Lal Parade Ground) जाएंगें, जहां से वे कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह (Kushabhau Thackeray Auditorium) जाकर भारतीय सेना की कमांडर कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर बाद रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के लिए प्रारंभ हो रही नई वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।

ये भी पढ़ें- http://फिलीपीन नौका में आग लगने से 10 लोगों की मौत

भोपाल के नागरिक प्रधानमंत्री मोदी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह से रानी कमलापति स्टेशन जाने के यात्रा मार्ग में शिवाजी नगर में उपस्थित होकर उनका अभिवादन और स्वागत करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के संदर्भ में रानी कमलापति स्टेशन पर आवश्यक स्वच्छता और सौंदर्यीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की भोपाल प्रवास अवधि में आवश्यक सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं संबंधी निर्देश भी दिए गए। प्रधानमंत्री मोदी का यह भोपाल प्रवास राज्य के लिए काफी अहम माना जा रहा है। एक तरफ जहां भोपाल को वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की सौगात मिल रही है वहीं इस बात की भी लोग आस लगाए हैं कि राज्य को प्रधानमंत्री के जरिए कई और भी सौगातें मिल सकती हैं। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें