nayaindia Record of Coal Unloading in Singaji Thermal Power Project of MP मप्र के सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना में कोयला अनलोडिंग का रिकार्ड
मध्य प्रदेश

मप्र के सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना में कोयला अनलोडिंग का रिकार्ड

ByNI Desk,
Share

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा स्थित श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना (Shri Singaji Thermal Power Project) कोयला अनलोडिंग (Coal Unloading) करने का नया कीर्तिमान (New Record) रचा गया है। बताया गया है कि यहां एक जनवरी को प्राप्त सभी 14 रैकों को रेलवे द्वारा निर्धारित किए गए समय से कम समय में खाली किया (Unload) गया। यह श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना (Shri Singaji Thermal Power Project) की स्थापना से अभी तक एक ही दिन में सर्वाधिक रैक खाली करने का कीर्तिमान है। रेलवे द्वारा श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना (Shri Singaji Thermal Power Project) के लिए पांच घंटे प्रति रैक का समय निर्धारित है, लेकिन एक जनवरी को ताप विद्युत परियोजना (Thermal Power Project) में रैक को और भी कम समय में (चार घंटे 30 मिनट प्रति रैक) खाली करने का उल्लेखनीय कार्य किया गया।

उल्लेखनीय है कि निर्धारित समय से ज्यादा समय लगने पर रेलवे द्वारा विलंब शुल्क (Demurrage Charge) अधिरोपित किया जाता है। एक ही दिन में अधिक रैक आने पर इन्हें समयावधि में खाली करना जटिल कार्य है, इस कार्य को सफलतापूर्वक करने के लिए संपूर्ण प्रणाली और उपकरणों की लगातार उपलब्धता सुनिश्चित करनी होती है। निर्धारित समय से कम समय में रैक खाली होने से रेलवे को कोल परिवहन के लिए रैक उपलब्धता बढ़ जाती है। इस उपलब्धि पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradyuman Singh Tomar) और प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे (Sanjay Dubey) और पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह (Manjeet Singh) ने श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना डोंगलिया (Shri Singaji Thermal Power Project Donglia) के समस्त अभियंताओं और कार्मिकों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना (Shri Singaji Thermal Power Project) में भविष्य में भी इसी प्रकार के उत्कृष्ट कीर्तिमान बनेंगे। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें