Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मध्य प्रदेश में धर्म परिवर्तन बर्दाश्त नहीं: विश्वास सारंग

विश्वास सारंग

Vishwas Sarang : मध्य प्रदेश में प्रेम में फंसाकर धर्म परिवर्तन करने या अन्य ऐसी घटनाओं में धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने के मामलों पर राज्य के खेल और युवक कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने सख्ती दिखाई है। विश्वास सारंग ने कहा है कि राज्य में धर्म परिवर्तन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का प्रावधान सरकार ने किया है। 

राज्य में बीते कुछ दिनों में भोपाल और इंदौर सहित कई स्थानों प्रेम प्रसंग में फंसाकर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने के मामले सामने आ रहे हैं। भोपाल में एक इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्राओं को कुछ युवकों ने अपने प्रेम जाल में फंसाया और उन पर धर्म परिवर्तन का भी दबाव डाला। इसी तरह का एक अन्य मामला इंदौर में आया है, जहां शूटिंग ट्रेनर द्वारा हिंदू लड़कियों के साथ छेड़छाड़ तथा दुष्कर्म भी किया गया। इस तरह के मामलों की जांच के लिए राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विशेष कार्यबल (एस.आई.टी) का भी गठन कर दिया है। 

Also Read : पुंछ: पाकिस्तानी गोलीबारी के पीड़ित परिवारों से मिले राहुल गांधी

विश्वास सारंग का सख्त संदेश

राज्य के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि इस तरह की हरकत कहीं भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमने पहले भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की है। इंदौर के मामले में भी सख्त कार्रवाई होगी, जो समाज के सामने नजीर प्रस्तुत करेगी। राज्य में धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए सरकार द्वारा बनाए गए कानून का जिक्र करते हुए मंत्री सारंग ने कहा कि धर्म स्वतंत्रता अधिनियम के तहत ऐसे लव जिहाद से जुड़े हुए लोगों पर पहले भी कार्रवाई की गई है। इसको लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एस.आई.टी. भी बनाई है, जो प्रदेश भर के ऐसे मामलों को देख रही है। 

लड़कियों को बहलाए-फुसलाए जाने के सामने आ रहे मामलों को लेकर मंत्री सारंग ने कहा कि मामला बहुत ही गंभीर है। बहला-फुसलाकर या दबाव बनाकर बेटियों को धर्म परिवर्तन करने के लिए मजबूर किया जाएगा। यह मध्य प्रदेश में बर्दाश्त नहीं होगा। ऐसी कार्रवाई होगी जिससे कोई और ऐसा न कर पाए। पुलिस ने इस मामले पर तुरंत संज्ञान लिया है। जो बेटी पीड़ित है, उसके बयान भी लिए गए हैं और जो इस मामले में दोषी है, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version