नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में भाजपा को मिली भारी भरकम जीत के बाद भी मुख्यमंत्री नही बनाए जाने से नाराज समझे जा रहे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने के बाद शिवराज के सुर बदल गए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स कर लिखा- एक पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी मेरे लिए जो भी भूमिका तय करेगी, वह काम मैं करूंगा। मैं राज्य के साथ-साथ केंद्र में भी रहूंगा। यदि आप किसी बड़े मिशन पर काम कर रहे हैं, तो पार्टी ही तय करती है कि आप कहां काम करेंगे।
जेपी नड्डा से मुलाकात को सुखद बताते हुए शिवराज सिंह चौहान ने लिखा- राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जगत प्रकाश नड्डा से भेंट की. इस दौरान राष्ट्र उत्थान, लोक कल्याण एवं जनसेवा के विषयों पर चर्चा हुई। उन्होंने आगे लिखा- ‘सेवा ही संकल्प है’ के ध्येय के लिए भाजपा के हम समस्त कार्यकर्ता समर्पित हैं। चौहान ने कई बार यह दोहराया कि पार्टी उनके लिए जो भूमिका तय करेगी वे उसे निभाने के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि उन्होंने इससे पहले दिल्ली जाकर केंद्रीय नेतृत्व से कोई भी पद मांगने से इनकार किया था और कहा था- मैं मरना पसंद करूंगा, लेकिन अपने लिए कुछ मांगने के लिए दिल्ली नहीं जाऊंगा।