nayaindia Major Surgery In Police Department in MP मप्र में पुलिस महकमे में बड़ी सर्जरी
मध्य प्रदेश

मप्र में पुलिस महकमे में बड़ी सर्जरी

ByNI Desk,
Share

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में पुलिस महकमे में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है। राज्य के 75 भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले (Transfer) किए गए हैं। संभवत यह बहुत लंबे अरसे बाद इतनी बड़ी तादाद में आईपीएस अफसरों (IPS Officer) के तबादले हुए हैं। इन तबादलों में राज्य के 31 जिलों के पुलिस अधीक्षक भी बदले हैं। राज्य में इसी साल विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने वाले हैं और प्रशासनिक सर्जरी का दौर जारी है। इसी के चलते थोक बंद आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- http://अब संसद चलेगी या स्थगित होगी?

विभाग द्वारा किए गए इन तबादलों में पुलिस महानिरीक्षक और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्तर के 10 से ज्यादा ऐसे अधिकारी हैं जिन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान भेजा गया है। इससे पहले इंदौर और भोपाल के पुलिस आयुक्तों में बदलाव किया गया था। प्रशासनिक हलकों में इस बात की चर्चा है कि पुलिस अधीक्षकों की पदस्थापना संबंधित क्षेत्रों के प्रभावशाली नेताओं की अभिरुचि को ध्यान में रखकर की गई है। यही कारण है कि वर्तमान के 16 पुलिस अधीक्षकों को ही दूसरे स्थान पर पुलिस अधीक्षक (Police Officer) के तौर पर पदस्थ किया गया है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें