Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

एक घर, दो कानून, नहीं चलेगा!

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में समान नागरिक संहिता लागू करने की वकालत की है। उन्होंने इसका विरोध करने वालों पर निशाना साधा और बहुत साफ शब्दों में कहा कि एक घर, दो कानून से नहीं चल सकता है। यानी एक घर एक ही कानून से चलेगा। उन्होंने विपक्षी पार्टियों और निहित स्वार्थों को हवाला देते हुए कहा कि समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर मुसलमानों को भड़काया जा रहा है। उन्होंने तीन तलाक खत्म किए जाने का विस्तार से जिक्र किया और कहा कि यह इस्लाम का अनिवार्य अंग नहीं है। गौरतलब है कि विधि आयोग इस समय समान नागरिक संहिता के मसौदे पर आम लोगों की राय ले रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के भाषण से लग रहा है कि जल्दी ही इसका बिल आ सकता है।

बहरहाल, प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश चुनाव के लिए भाजपा के प्रचार का आगाज किया। उन्होंने भोपाल में ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने समान नागरिक संहिता का समर्थन किया। उन्होंने कहा- एक ही परिवार के अलग-अलग सदस्यों के लिए अलग-अलग नियम नहीं हो सकते और कोई भी घर दो कानूनों के आधार पर नहीं चल सकता।

प्रधानमंत्री ने सवालिया लहजे में कहा कि अगर ट्रिपल तलाक इस्लाम का अभिन्न अंग है, तो उसका पालन मुस्लिम बहुल देशों मिस्र, इंडोनेशिया, कतर, जोर्डन, सीरिया, बांग्लादेश और पाकिस्तान में क्यों नहीं किया जाता? उन्होंने कहा कि 90 फीसदी सुन्नी मुस्लिम आबादी वाले मिस्र में ट्रिपल तलाक को 80-90 साल पहले ही खत्म कर दिया गया था। मोदी ने कहा- जो ट्रिपल तलाक की वकालत करते हैं, वे वोट बैंक के भूखे हैं, और मुस्लिम बेटियों के साथ घोर अन्याय कर रहे हैं।

गौरतलब है कि भारत में सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को अवैध घोषित किया है। इसके बाद केंद्र सरकार ने इसके अपराध बनाने का एक कानून पास किया। तीन तलाक का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा- ट्रिपल तलाक न सिर्फ महिलाओं की चिंता का विषय है, बल्कि यह समूचे परिवार को नष्ट कर देता है। जब किसी महिला को, जिसका निकाह बहुत उम्मीदों के साथ किसी शख्स से किया गया था, ट्रिपल तलाक देकर वापस भेज दी जाती है, माता-पिता और भाइयों को महिला की तकलीफ से बहुत पीड़ा होती है।

उन्होंने कहा- इसी वजह से मैं जहां भी जाता हूं, मुस्लिम बहनें और बेटियां बीजेपी और मोदी के साथ खड़ी दिखाई देती हैं। प्रधानमंत्री ने समान नागरिक संहिता का विरोध करने वालों पर तंज करते हुए कहा कि वे लोग अपने हितों को साधने के लिए कुछ लोगों को भड़का रहे हैं। उन्होंने कहा- भारतीय मुसलमानों को समझना होगा कि कौन से राजनीतिक दल अपने फायदे के लिए उन्हें भड़का रहे हैं और नष्ट कर रहे हैं। उन्होंने कहा- हमारा संविधान भी सभी नागरिकों के लिए समान अधिकारों की बात करता है, और सुप्रीम कोर्ट ने भी समान नागरिक संहिता लागू करने को कहा है।

Exit mobile version