सतना। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले (Satna District) में आज दो हथियार बंद बदमाशों ने शराब कारोबारी के कर्मचारी को गोली मारकर बाइस लाख रूपये की नगदी लूट ली। पुलिस (Police) सूत्रो के अनुसार एक शराब कंपनी (Wine Company) के कर्मचारी संजय सिंह (Sanjay Singh) कैश वैन से 22 लाख रूपये की रकम जमा कराने सेंट्रल बैंक (Central Bank) पहुंचे थे।
ये भी पढ़े- http://आत्मघाती विस्फोट में बलूचिस्तान कांस्टेबुलरी के नौ जवानों की मौत
जैसे ही कैश बैन का गेट खोलकर गाड़ी से रकम से भरा हुआ बैग उतारने की कोशिश की गई उसी दौरान बाइक से आये दो बदमाशों ने गोली मारकर बैग छीन लिया। गोली लगने से घायल संजय सिंह की मौत हो गई, जबकि आरोपी भागने में कामयाब हो गये।
Tags :Madhya Pradesh Sanjay Singh