राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

भोपाल में यूथ महापंचायत 23 मार्च को

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) युवाओं को संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने के प्रयास जारी रखे हुए है। साथ ही नई युवा नीति (New Youth Policy) को युवाओं के बीच लाने के मकसद से 23 मार्च को भोपाल (Bhopal) में होने वाले विशाल युवा समागम यूथ महापंचायत (Youth Mahapanchayat) का आयोजन किया जाने वाला है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की युवा नीति, युवाओं के हित में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस नीति की विशेषताएं पूरे देश में पहुंचे और इस पहल की राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा हो। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि युवाओं का उत्साहवर्धन आवश्यक है। यूथ महापंचायत में युवा सरपंच और पार्षद भी आमंत्रित किए जाएं। युवाओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी, मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी, मुख्यमंत्री एप्रेंटिसशिप योजना (CM Apprenticeship Scheme) सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी जाए। इन योजनाओं के कुछ हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप लाभान्वित भी किया जाये। संबंधित विभाग युवाओं की अधिकतम भागीदारी के लिए पूरा प्रयत्न करें।

ये भी पढ़ें- http://श्रीनगर में लड़की का यौन उत्पीड़न आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

जानकारी दी गई कि भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम (Motilal Nehru Stadium) में 23 मार्च को दोपहर यूथ महापंचायत में 17 से 35 वर्ष आयु के युवा प्रतिभागी एकत्र होंगे। प्रत्येक जिले से युवाओं की सहभागिता रहेगी। प्रत्यक्ष भागीदारी के साथ ही लाखों युवा वर्चुअल भागीदारी भी करेंगे। यूथ महापंचायत का सीधा प्रसारण प्रदेश के महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों में किया जाएगा। ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय भी इसका प्रसारण करेगा। राज्य के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस (Iqbal Singh Bains) ने संबंधित विभागों की भूमिका पर चर्चा की। बताया गया कि यूथ महापंचायत में मध्यप्रदेश माध्यम द्वारा शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव पर केन्द्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन, युवाओं के लिए प्रचलित विभागीय योजनाओं पर केन्द्रित फिल्म और यूथ अचीवर्स (Youth Achievers) के अनुभव भी प्रस्तुत किए जाएंगे। युवा पोर्टल (Youth Portal) की लांचिंग के साथ राज्य युवा पुरस्कार प्राप्त युवाओं का सम्मान भी किया जाएगा। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें