राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

भाजपा-शिवसेना का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 200 सीटों लक्ष्य

मुंबई। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule) ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ सहयोगी शिवसेना के साथ मिलकर उनकी पार्टी अगले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में कम से कम 200 सीटें जीतेगी। बावनकुले की टिप्पणी के बाद यह बयान आया कि भाजपा 240 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और शेष 48 सीटें शिवसेना को देगी। सत्तारूढ़ सहयोगी शिवसेना के विधायक संजय शिरसाट (Sanjay Shirsat) ने बावनकुले के बयानों की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने इसे ‘अति उत्साह’ में कहा होगा। शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा कि बावनकुले का बयान सभी छोटे दलों को खत्म करने की साजिश का हिस्सा है और शिंदे शिवसेना को भी बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें- http://काशी विश्वनाथ में 100 बार दर्शन करने वाले पहले मुख्यमंत्री बने योगी

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने कहा बावनकुले के पेट में जो है, वही उनकी जुबान पर आ गया’ और अब शिंदे को देखना होगा। राष्ट्रवादी कांग्रेस (Congress) पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल (Jayant Patil) ने कहा कि यह एक संकेत है कि ‘शिंदे समूह’ का भाजपा द्वारा सफाया कर दिया जाएगा। पाटिल ने चेतावनी देते हुए कहा, बीजेपी इस बात पर जोर देगी कि शिंदे शिवसेना को अगला चुनाव उसके (कमल) चिन्ह पर लड़ना चाहिए.यह शिंदे सेना के अंत की शुरुआत होगी। शिंदे शासन का समर्थन करने वाले 10 निर्दलीय विधायकों के नेता बच्चू कडू (Bachchu Kadu) ने कहा कि हम केवल सरकार को समर्थन की पेशकश कर रहे हैं।

कडू ने घोषणा की, हम केवल शिंदे-देवेंद्र फडणवीस को बाहर से समर्थन दे रहे हैं, और उनके गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं। जब हम उनके गठबंधन में शामिल होंगे, तब सीट बंटवारे का मुद्दा सामने आएगा और हम देखेंगे। उधर, बावनकुले ने शनिवार को दलील दी कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। बावनकुले ने कहा, शिवसेना के साथ अब तक किसी सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर कोई चर्चा नहीं हुई है, लेकिन हम चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखेंगे। संयोग से, गुरुवार को, एमवीए को भी लोकसभा क्षेत्रों के लिए सीट-बंटवारे के फॉर्मूले पर इसी तरह के हंगामे का सामना करना पड़ा था। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें