राज्य-शहर ई पेपर पेरिस ओलिंपिक

बदलापुर कांड पर पवार, उद्धव सड़क पर उतरे

मुंबई। बॉम्बे हाई कोर्ट ने भले महाराष्ट्र की विपक्षी पार्टियों को शनिवार, 24 अगस्त को प्रदेश में बंद का आयोजन करने से रोक दिया लेकिन विपक्षी पार्टियों ने सड़क पर उतर कर बदलापुर यौन शोषण कांड के विरोध में प्रदर्शन किया। शरद पवार, उनकी बेटी सुप्रिया सुले और उद्धव ठाकरे सहित महाविकास अघाड़ी में शामिल तीनों पार्टियों के तमाम बड़े नेता सड़क पर उतरे। सबने बांह पर काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि ठाणे के बदलापुर में तीन और चार साल की दो बच्चियों का यौन शोषण हुआ था, जिसमें पुलिस ने देर से मुकदमा दर्ज किया।

इसके खिलाफ मुंबई में उद्धव ठाकरे ने एमवीए नेताओं के साथ प्रदर्शन किया तो शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले ने पुणे में प्रदर्शन किया। मुंबई में प्रदर्शन के दौरान शनिवार को उद्धव ठाकरे ने कहा- जब सरकार को लगा कि महाराष्ट्र बंद रहेगा तो उन्होंने अपने समर्थकों को कोर्ट में भेज दिया। हमारा मामला पिछले दो साल से सुप्रीम कोर्ट में है। हमें तो तारीख पर तारीख मिलती है। कल कोर्ट ने दिखा दिया कि कोर्ट इतनी जल्दी फैसला ले सकता है। कोर्ट ने हमारे महाराष्ट्र बंद पर रोक लगाई, लेकिन कोर्ट​​​​​​ हमारी आवाज नहीं रोक सकती।

असल में एमवीए ने बदलापुर मामले को लेकर महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया था, लेकिन शुक्रवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस बंद पर रोक लगा दी। इसके बाद एमवीए ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया। ठाणे के बदलापुर के आदर्श स्कूल में 13 अगस्त को दो बच्चियों के साथ यौन शोषण हुआ था। केस में पुलिस की लापरवाही की बात सामने आई थी, जिसे लेकर एमवीए ने महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया था।

बहरहाल, उद्धव ने प्रदर्शन के दौरान कहा- एक तरफ बहनों पर अत्याचार हो रहा है और दूसरी तरफ ये लोग राखी बांध रहे हैं। हमने जो शक्ति एक्ट बनाया था, उसे राष्ट्रपति के पास भेज दिया गया है। मैं राष्ट्रपति से अपील करना चाहता हूं कि जो शक्ति एक्ट आपके ऑफिस में भेजा गया है, उस पर ध्यान दें उस कानून को लागू करवाएं। उधर सुप्रिया सुले ने पुणे में कहा- प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही हैं। लोगों में पुलिस का कोई डर नहीं है। मैं सरकार की निंदा करता हूं। मैंने इतनी असंवेदनशील सरकार कभी नहीं देखी। जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, हम विरोध करना बंद नहीं करेंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें