ठाणे। महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले (Thane District) में भिवंडी इमारत दुर्घटना (Bhiwandi Building Accident) में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है, मलबे से दो और शव बरामद किए गए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि हादसे के करीब 48 घंटे बाद दोनों शवों को निकाला गया। मलबा हटाने का काम तीसरे दिन भी जारी रहा। 2014 में निर्मित, यह भवन शनिवार दोपहर लगभग 1.45 बजे अचानक ढह गया।
ये भी पढ़ें- http://जदयू सांसद ने नीतीश को किया नालंदा सीट ऑफर
अधिकारियों ने कहा कि अब इस त्रासदी में कोई भी लापता नहीं है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और सभी घायलों के मुफ्त इलाज की घोषणा की है। (आईएएनएस)
Tags :Eknath Shinde Maharashtra