ठाणे (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे में बालासाहेबांची शिवसेना (BSS) धड़े के कार्यकर्ताओं द्वारा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक कार्यकर्ता पर कथित रूप से हमला करने के सिलसिले में पुलिस ने शनिवार को दोतरफा शिकायतें दर्ज कीं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के बीएसएस धड़े के दो पूर्व पार्षदों समेत कम से कम 10 व्यक्तियों को पहली प्राथमिकी में नामजद किया गया है।
प्राथमिकी के अनुसार, वागले मंडल (Wagle Mandal) के महासचिव प्रशांत जाधव (Prashant Jadhav) 30 दिसम्बर को जब अपने जन्मदिन पर बैनर लगा रहे थे तब उनपर हमला किया गया था। फिलहाल मुंबई के जे. जे. अस्पताल (J. J. hospital) में उनका इलाज चल रहा है। उनके पिता पर भी हमला किया गया था। शनिवार रात को जाधव, उनके पिता और दो अन्य के खिलाफ भी वागले एस्टेट थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। इसके अनुसार जाधव ने बीएसएस धड़े की एक पूर्व पार्षद पर तब हमला किया जब उन्होंने एवं अन्य ने उनके बैनर लगाने पर ऐतराज किया, क्योंकि उससे एक हाउसिंग सोसायटी (Housing Society) में सूर्य की रोशनी आने में दिक्कत हो रही थी। अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। (भाषा)