पुणे। महाराष्ट्र (Maharashtra) में महा विकास अघाड़ी के घटक दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने 26 फरवरी को होने वाले चिंचवाड़ विधानसभा उपचुनाव (Chinchwad Assembly By-Election) के लिए नाना काटे (Nana Kate) को गठबंधन का उम्मीदवार बनाया है। उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के अश्विनी एल. जगताप (Ashwini L. Jagtap) से होगा, जो दिवंगत विधायक लक्ष्मण जगताप (Laxman Jagtap) की विधवा हैं।
ये भी पढ़ें- http://श्रद्धा हत्याकांड आरोपपत्र पर 21 फरवरी को सुनवाई
राज्य राकांपा अध्यक्ष जयंत पाटिल (Jayant Patil) ने विपक्ष के नेता अजीत पवार (Ajit Pawar) और दूसरे पार्टी नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद पूर्व नगर निगम पार्षद काटे को मैदान में उतारने की घोषणा की। काटे अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए एक जुलूस में जाएंगे जिसमें पाटिल, पवार और अन्य के भाग लेने की संभावना है। (आईएएनएस)