Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मुंबई एयरपोर्ट पर निर्यात खेप में मिला ड्रग्स, 3 गिरफ्तार

मुंबई। छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (CST) पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने 21 करोड़ रुपये कीमत की 10 लाख टैबलेट्स वाले निर्यात खेप को पकड़ा है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। बाद में अलग-अलग राज्यों में छापेमारी की गई, जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने कहा, खुफिया जानकारी के आधार पर सेंट्रल इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) और मुंबई सीमा शुल्क क्षेत्र-3 (Mumbai Customs Zone-3) ने लगभग 10 लाख टैबलेट से भरे ट्रामाडोल-एक्स225 (Tramadol-X225) के निर्यात खेप को रोका और जांच की।

ये भी पढ़ें- http://नेपाल बस हादसे में 6 की मौत, 28 घायल

अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान खेप में ट्रामाडोल मिला, जो एक मादक पदार्थ है और जिसका निर्यात एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8 (सी) के तहत प्रतिबंधित है। अधिकारी ने कहा, अंतर्राष्ट्रीय अवैध बाजार (International Illegal Market) में 2.6 मिलियन डॉलर यानी 21 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की प्रतिबंधित दवाएं जब्त की गईं। बेंगलुरु, गुंटूर (आंध्र प्रदेश) और मुंबई में तलाशी ली गई और अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। (आईएएनएस)

Exit mobile version