nayaindia Four Killed 22 Injured In Road Accident सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, 22 घायल
महाराष्ट्र

सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, 22 घायल

ByNI Desk,
Share

कोल्हापुर। महाराष्ट्र (Maharashtra) के कोल्हापुर की एक निजी बस (Bus) और ट्रक की टक्कर में चार यात्रियों की मौके पर मौत हो गयी और 22 लोग घायल हो गये। घटना रविवार को तड़के बंगलुरू राष्ट्रीय राजमार्ग (Bangalore National Highway) पर नरहे-अंबेगांव में स्वामी नारायण मंदिर (Swaminarayan Temple) के पास हुई। पुलिस के अनुसार नीता ट्रेवल्स (Neeta Travels) के स्वामित्व वाली एक निजी लग्जरी बस कोल्हापुर से डोंबिवली के लिए आज सुबह रवाना हुई।

ये भी पढ़ें- http://रतलाम-इंदौर डेमू ट्रेन के दो कोच में लगी आग

इस दौरान पुणे-बैंगलोर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरहे-अंबेगांव में स्वामी नारायण मंदिर के पास चीनी की बोरियों से लदा एक ट्रक तेज रफ्तार से बस से टकरा गया। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 22 अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आगे की जांच की जा रही है। (वार्ता)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें