Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

ठाणे में ‘लॉन्ग मार्च’ के दौरान नासिक के किसान की मौत

ठाणे। महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) में रुके अखिल भारतीय किसान सभा (AIKS) के नेतृत्व वाले ‘लॉन्ग मार्च’ का हिस्सा रहे नासिक के एक 58 वर्षीय किसान का निधन हो गया है। नेताओं ने कहा कि मार्च गुरुवार (16 मार्च) को ठाणे रुका था और शुक्रवार देर रात किसान का यहां निधन (Death) हो गया। मृतक की पहचान पुंडलिक अंबादास जाधव (Pundalik Ambadas Jadhav) के रूप में हुई है, जो यहां अपने कैंप में आराम कर रहा था और उसने रात का खाना और दवाइयां ली थीं। इसके बाद, वह अचानक बीमार पड़ गया, उसने चक्कर आने, उल्टी की शिकायत हुई और उसे पास के अस्पताल (Hospital) ले जाया गया जहां बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया।

ये भी पढ़ें- http://एनसीएससी ने राम रहीम की अपमानजनक टिप्पणी का लिया संज्ञान

प्रवक्ता पी.एस. प्रसाद (PS Prasad) ने कहा कि जाधव के आकस्मिक निधन के सटीक कारणों का पता नहीं चला है और उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है। जाधव के परिवार ने कहा कि वे पीछे नहीं हटेंगे बल्कि आंदोलन में भाग लेते रहेंगे। अखिल भारतीय किसान सभा और माकपा नेताओं ने जाधव के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने जाधव को राज्य में किसानों के लिए ‘शहीद’ के रूप में सम्मानित किया। (आईएएनएस)

Exit mobile version