Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

महाराष्ट्र के मंत्री सदन में गेम खेल रहे थे

Devendra Fadnavis

Mumbai, Dec 26 (ANI): Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis addresses the unveiling of 'Maharashtra District Good Governance Index Report 2024' at the Sahyadri Guest House, in Mumbai on Thursday. (ANI Photo)

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री सदन में कार्यवाही के दौरान कार्ड गेम खेल रहे थे। सदन में रमी खेलने का एक वीडियो सामने आया है। विपक्षी पार्टियों ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के विधानसभा में राज्य के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे का मोबाइल पर रमी गेम खेलने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद विपक्ष ने उनसे इस्तीफे की मांग की।

रविवार को संसद भवन में सभी पार्टियों की बैठक के बाद शरद पवार की एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कृषि मंत्री को तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले तीन महीने में करीब साढ़े सात सौ किसानों ने आत्महत्या की है और ऐसे गंभीर समय में कृषि मंत्री का सदन में बैठकर मोबाइल गेम खेलना शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए और अगर वे इस्तीफा नहीं देते हैं तो मुख्यमंत्री को उन्हें बरखास्त करना चाहिए।

सुप्रिया सुले ने यह भी कहा कि वे इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से भी बात करेंगी ताकि किसानों की समस्याओं पर गंभीरता से ध्यान दिया जाए। शरद पवार की एनसीपी के विधायक रोहित पवार ने भी मंत्री पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘महाराष्ट्र में रोजाना औसतन 8 किसान आत्महत्या कर रहे हैं। फसल बीमा की समस्या हो, कर्जमाफी हो या फसलों के उचित दाम, सरकार का ध्यान कहीं नहीं है। लेकिन कृषि मंत्री के पास सदन के दौरान रमी खेलने का समय है।’

Exit mobile version