nayaindia Maharashtra Osho Rajneesh Followers Forcibly Enter Pune Ashram Wearing Mala महाराष्ट्र : ओशो रजनीश के कई अनुयायी ‘माला’ पहन जबरन पुणे आश्रम में घुसे
महाराष्ट्र

महाराष्ट्र : ओशो रजनीश के कई अनुयायी ‘माला’ पहन जबरन पुणे आश्रम में घुसे

ByNI Desk,
Share

पुणे। दिवंगत आध्यात्मिक गुरु ओशो रजनीश (Osho Rajneesh) के कई अनुयायियों ने आश्रम की जमीन को प्रबंधन द्वारा बेचने की कथित योजना के विरोध में बुधवार को ‘सन्यास माला (sannyas mala)’ पहनकर पुणे स्थित आश्रम में जबरन प्रवेश किया। आश्रम के मामलों को देखने वाले ओशो इंटरनेशनल फाउंडेशन (OIF) प्रबंधन और शिष्यों के एक समूह के बीच मंगलवार से तनाव चल रहा है। 

ये भी पढ़ें- http://भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार

पुलिस ने बताया कि बुधवार दोपहर 250 से अधिक अनुयायी कोरेगांव पार्क (Koregaon Park) इलाके में स्थित ओशो इंटरनेशनल मेडिटेशन सेंटर (OIMC) में घुस गए। पुलिस ने आश्रम के बाहर से “हिंसक (Violent)” हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। उसने पुलिस कर्मियों पर हमला करने की भी कोशिश की। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वह व्यक्ति प्रदर्शनकारियों के समूह का हिस्सा नहीं है, लेकिन आश्रम परिसर (Ashram Complex) में अनुयायियों के जबरदस्ती घुसने के बाद वह आक्रामक हो गया। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें